Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार 
आरा। स्व०अनिल् कुमार सहाय (अधिवक्ता) कि स्मृति मे निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन रामनगर टोला मोड़ रतनपुर मे किया गया। जिसमे लगभग 2000 मरीजों को चेकप किया गया। और मुफ्त दवा वितरण किया गया। इस कैम्प मे डॉक्टर के०एन०सिन्हा फिजिसियन, डॉक्टर एस0 के0 रुगटा नेत्र रोग वी, डॉक्टर कुमार जीतेन्द्र हड्डी रोग, डॉक्टर दिलीप जी सहाय, विशेषज्ञ, डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर बाला जी श्रीवास्तव, जनता अल्ट्रा साउंड, डॉक्टर अमित जयसवाल, डॉ० लोकेश् कुमार, डॉ० अभिषेक  कुमार, डॉक्टर बिवेक राज, डेंटल  डॉ०  प्रशांत कुमार गुप्ता, डॉ० अमित कुमार एवं हेल्थ हेवन के जाँच टीम के द्वारा खुन कि जाँच कि गई। 
इस मौके पर डॉ० अमित जयसवाल के द्वारा करीब 20 लोगो का ecg किया गया। साथ ही अल्ट्रा साउंड के चयनित लोगो को कल डॉ० बाला जी के माध्यम से अल्ट्रा साउंड किया जाएगा।  इस मौके पर 27 लोगो को मोतिया बिंद मरीजों का चयन किया गया जिसका फ्री मे  डॉ० रुगटा के द्वारा लेंस लगाया जाएगा। इस मौके पर आए हुए सभी मरीजों का और सभी डॉ० गण का मुखिया हरेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ० सुधीर जी सहाय और कन्हैया जी ने धन्यवाद दिया। 
इस मौके पवन जयसवाल, बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, सचिव मनमोहन ओझा, वरिय अधिवक्ता भारत भूषण चौबे, पपू यादव, राजेंद्र यादव, रौशन कुमार, सत्येंद्र यादव, जासिम बारी शहजाद, सोनू राय, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, संजय तिवारी, प्रो0 सुनील सहाय, राजेश्वर पासवान, बिमलेश सिंह, योगेंद्र ठाकुर, प्रो0 एजाज हुसैन, अभिषेक कुमार अधिवक्ता, शुप्रभ जी आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments