आरा। नवादा थाना मार्ग में स्थित पुस्तक महल के समाने धनतेरस के शुभ अवसर पर मोबाइल दुकान "हनुमत कम्युनिकेशन" का उद्घाटन हुआ। दुकान के मालिक सुमित कुमार ऊर्फ विक्की सिंह के द्वारा बताया गया की शहर के सबसे अच्छे क्वालिटी के मोबाइल पार्टस यहाँ बिकते है तथा कम दामों पर मोबाइल का रिपेयरिंग होता है। यहाँ आपको आई फोने के साथ - साथ तमाम हर कंपनी के ब्रांडेड मोबाइल भी उपलब्ध हैं और 0% ब्याज दर पर मोबाइल भी मिलते हैं। यहाँ आर्डर पाने पर तुरंत ही ग्राहकों को फोन भी उपलब्ध कर दिया जाता है । मौके पर मौजूद शिक्षा जगत में कार्य करने वाले तथा समाज सेवी श्री रवि कुमार जी ने भी इस दुकान में उपलब्ध ग्लास और कवर की भी खूब तारीफ की तथा शहरवासयों से ये निवेदन भी किया की कृपया कर के एक बार जरुर इस दुकान पर पधारें तथा उचित ऑफर का लाभ उठाये।
0 Comments